तंबाकू, शराब जैसे उत्पादों से मिलने वाली कर राशि जनजागृति और मनोविकास पर खर्च किया जाए
विकास महात्मे ने कहा तंबाकू, शराब जैसे उत्पादों से मिलने वाली कर राशि जनजागृति और मनोविकास पर खर्च किया जाए
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । राज्यसभा सदस्य डॉ विकास महात्मे ने गुरुवार को सदन में तंबाकू और शराब जैसे उत्पादों से राज्य सरकारों को मिलने वाले कर की राशि को इन पदार्थों के सेवन के आदि हो चुके लोगों के उपचार, जनजागृति और मनोविकास पर खर्च कराने की मांग की। उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए एम्स द्वारा 2019 में किए गए एक अध्ययन के हवाले से कहा कि देश की कुल आबादी में 14 प्रतिशत से अधिक लोग शराब के सेवन से प्रभावित है। वैसे ही 27 करोड़ लोग तंबाकू के सेवन के आदि है और चिंता की बात यह है कि इनकी संख्या दिन-ब-दिन बढ रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि सरकारें इस पर काबू पाने के लिए काम करती है, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है। डॉ महात्मे ने कहा कि इन उत्पादों से मिलने वाले टैक्स में बढोतरी होनी ही चाहिए, लेकिन महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार ने इन उत्पादों की उपलब्धता को लेकर हाल ही में जो निर्णय लिया है, उससे यह दिख रहा है कि व्यसनाधीन लोगों की संख्या में कमी लाने के बजाए राज्य सरकारें इन उत्पादों के माध्यम से कर संग्रह करने की खुद ही आदी हो गई है।