रेत से भरे डंपर चालक ने महिला नायब तहसीलदार के ऊपर चढाने की कोशिश की

रेत माफिया रेत से भरे डंपर चालक ने महिला नायब तहसीलदार के ऊपर चढाने की कोशिश की

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-30 16:04 GMT
रेत से भरे डंपर चालक ने महिला नायब तहसीलदार के ऊपर चढाने की कोशिश की

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में रेत माफियों में पुलिस का जरा भी डर नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां अवैध  रूप से रेत ले जा रहे हाइवा डंपर को महिला नायब तहसीलदार ने चैक करने का प्रयास किया तो डंपर चालक ने उसके ऊपर गाड़ी चढाने की कोशिश की। हादसे में बाल-बाल बची महिला अधिकारी ने बाद में दमुआ पुलिस थाने में पूरी घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। 

छिंदवाड़ा में नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडायत बुधवार की शाम को क्षेत्र के भ्रमण पर निकली थी, जहां उन्हें कोल वाशरी के नजदीक एक रेत से भरा डंपर मिला। महिला अधिकारी ने उसे चैक करने के लिए रोका। डंपर चालक से रायल्टी दिखाने को कहा और ओवरलोडिंग होने की बात कही, तो डंपर चालक ने  रेत से भरे डंपर को वहीं खाली कर दिया।

लेकिन महिला अधिकारी को रायल्टी दिखाए बिना वह चकमा देकर भागने लगा। लेकिन महिला अधिकारी से बचने के लिए, उसने जल्दबाजी में इतनी तेजी से निकलने की कोशिक की जिसमे महिला अधिकारी डंपर के नीचे आते-आते बच गई। चालक अभी भी फरार है। खाली किए गए रेत को पुलिस ने जब्त कर लिया है। 

एक रायल्टी की रसीद से लग रहे तीन-तीन चक्कर 

जानकारी में सामने आया है कि वाहन का मालिक जुन्नारदेव नाम का व्यक्ति है। दमुआ में अवैध रेत का कारोबार इतना फैला हुआ है कि माफिया पर प्रशासन का खौफ गायब है। रेत माफिया वाहन मालिक का पुलिस से गठजोड़ इतना मजबूत है कि यह रेत के मामले की शिकायत करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। माफिया के लोग एक रॉयल्टी पर तीन-तीन चक्कर लगा रहे है ।

Tags:    

Similar News