सलेहा में नहीं रूक रही मिलावटी दूध की बिक्री

सलेहा सलेहा में नहीं रूक रही मिलावटी दूध की बिक्री

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-15 12:01 GMT
सलेहा में नहीं रूक रही मिलावटी दूध की बिक्री

डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। ठण्ड का मौसम आते ही दूध व दूध से बने पदार्थों की मांग बढ जाती है। सलेहा क्षेत्र में दूध की मांग बढने के साथ ही मिलावटखोरों द्वारा इसका फायदा उठाया जा रहा है और कैमिकल व यूरिया तथा कास्टिक रसायन का प्रयोग करके मिलावटी दूध तैयार कर बाजार में खपाया जा रहा है। जिसके सेवन से जहां लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ है वहीं यह मिलावटखोर यह नकली दूध बेंचकर मोटी रकम कमा रहे हैं। वहीं खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते इन मिलावटखोरों के हौंसले बुलंद है। विभाग को चाहिए कि इस प्रकार की मिलावट कर नकली दूध तैयार करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। जिससे लोगों को शुद्ध दूध मिल सके और उनके स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड न हो सके। 

Tags:    

Similar News