रिकवरी एजेंट ने फाइनेंस कंपनी से की 8.70 लाख की धोखाधड़ी

फ्राड रिकवरी एजेंट ने फाइनेंस कंपनी से की 8.70 लाख की धोखाधड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-14 10:00 GMT
रिकवरी एजेंट ने फाइनेंस कंपनी से की 8.70 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । गणेशपेठ क्षेत्र की एक फाइनेंस कंपनी के साथ उसके ही रिकवरी एजेंट ने 8 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। रिकवरी एजेंट का नाम मनिंदर सिंह सुखदेव सिंह मुलतानी प्लाॅट नंबर 81, कमाल चौक एनआईटी शॉप, नागपुर निवासी है। यह मूलत: प्रेमपुर सिओन कैथल हरियाणा का रहने वाला है। वह फाइनेंस कंपनी में वर्ष 2016 से 2020 के दरमियान कार्यरत था। वह ग्राहकों से रिकवरी के दौरान नकदी और गूगल पे के माध्यम से पैसे लेता था। उसने करीब 37 ग्राहकों के पैसे कंपनी में जमा नहीं किए हैं। फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक मंगेश मधुकरराव देशमुख (40) प्लाॅट नं 205, सहकार नगर, खामला निवासी ने गणेशपेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

रुपए लेकर हुआ फरार

पुलिस के अनुसार मंगेश गणेशपेठ स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड कार्यालय में (पाटील काॅम्प्लेक्स, एसटी स्टैंड नागपुर) एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी में मनिंदर सिंह रिकवरी एजेंट था। उसने कंपनी के करीब 37 ग्राहकों से पैसे जून 2020 से 30 जनवरी 2021 के दरमियान रिकवरी किया। वह कई ग्राहकों से नकदी और गूगल पे के माध्यम से पैसे लिया। उसने करीब 8,70,135 रुपए की रकम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में जमा नहीं की और रकम लेकर फरार हो गया। उसके बाद इस बारे में पता चलने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News