आरटीई नि:शुल्क प्रवेश सत्र 2021-22 के द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारम्भ!
आरटीई नि:शुल्क प्रवेश सत्र 2021-22 के द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारम्भ!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सत्र 2021-22 में नि:शुल्क प्रवेश की प्रथम चरण की प्रक्रिया के उपरान्त जिले के गैर-अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों की प्रथम प्रवेशित कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर प्रथम चरण लॉटरी व्यवस्था के उपरान्त शेष रिक्त सीटों पर आवंटन हेतु द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है।
इस हेतु पंजीकृत आवेदक द्वारा द्वितीय चरण की लॉटरी हेतु स्कूल की चॉइस को आगामी 4 से 11 अगस्त तक अपडेट किया जा सकेगा। इसके पश्चात 14 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटित किया जायेगा।
आवंटन के पश्चात आगामी 16 से 25 अगस्त तक आवेदक द्वारा आवंटित स्कूल में प्रवेश लेना और सम्बन्धित स्कूल द्वारा एडमिशन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगी।