गाजियाबाद के लोगों को मिली 2 नए थानों की सौगात, 22 से बढ़कर संख्या हुई 24

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के लोगों को मिली 2 नए थानों की सौगात, 22 से बढ़कर संख्या हुई 24

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-16 12:31 GMT
गाजियाबाद के लोगों को मिली 2 नए थानों की सौगात, 22 से बढ़कर संख्या हुई 24

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोगों को आज दो नए थानों की सौगात मिल गई। एक थाना विजयनगर से क्रॉसिंग रिपब्लिक बनाया गया है और दूसरा कविनगर से अलग होकर वेब सिटी थाना बनाया गया है। नया थाना बनाने के लिए आबादी 50 हजार से अधिक होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में यह आबादी 75 हजार से लेकर 90 हजार के बीच होनी जरूरी होती है। इनमें से वेव सिटी थाना देहात क्षेत्र में तो क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने को शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है। आज मेरठ जोन एडीजी राजीव सभरवाल और एसएसपी मुनिराज ने दोनों नए थानों का उद्घाटन किया।

दरअसल गाजियाबाद जिले में कुल 22 पुलिस स्टेशन हैं। जिले में कुल पुलिस स्टाफ करीब 4500 सौ है। जबकि जिले की आबादी 40 लाख के पार हो चुकी है। इस हिसाब से 800 लोगों की सुरक्षा पर एक पुलिसकर्मी मौजूद है। गाजियाबाद में बीते कुछ समय से आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। जहां सबसे ज्यादा चैन स्नैचिंग और वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसीलिए नए पुलिस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जो करीब 2 महीने पहले मंजूर किया गया था। जिसके बाद इनको बनाने का काम शुरू हुआ और आज इनका उद्घाटन कर इन्हें जनता की सेवा में समर्पित किया गया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News