जरूरतमंदों को मिलेगा आशियाना : डा. होली
घरकुल के लाभार्थियों का किया सत्कार जरूरतमंदों को मिलेगा आशियाना : डा. होली
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। हर जरूरतमंद को घर मिले, इसलिए प्रयास करने वाले हैं। जब तक गरीब को घर नहीं मिलेगा, तब तक शांत नहीं बैठेंगे, ऐसा प्रतिपादन विधायक डा. देवराव होली ने किया। गड़चिरोली पंचायत समिति में पंतप्रधान आवास योजना व अन्य राज्य पुरस्कृत योजना अंतर्गत महाआवास अभियान 2.0 इस पुरस्कार वितरण समारोह में वे बोल रहे थे। इस समय मंच पर सभापति मारोतराव इचोडकर, पूर्व उपसभापति विलास दशमुखे, संवर्ग विकास अधिकारी सालवे, हेमंत बोरकुटे समेत प्रमुख अिधकारी उपस्थित थे।
इस दौरान एक वर्ष के भीतर घरकुल निर्माण करनेवाले लाभार्थी, घरकुल योजना का उचित रूप से अमल करने वाले ग्राम पंचायत का व घरकुल संबंधत उचित काम करनेवाले अधिकारी व कर्मचारियों का विधायक डा. देवराव होली के हाथों सत्कारा किया गया। साथ ही पंस के पूर्व सभापति मारोतराव इचोडकर, पूर्व उपसभापति विलास दशमुखे का भी सत्काार किया गया। डा. होली ने कहा की, पंतप्रधान आवास योजना अंतर्गत जिन लोगों को घरकुल मंजूर हुए, वे घरकुल नियोजित कालावधि में पूर्ण किया। पंतप्रधान आवास योजना व अन्य राज्य पुरस्कृत योजना से महाआवास अभियान 2.0 इस अंतर्गत जल्द ही हर जरूरतमंदों को घर मिलेंगे, ऐसी विश्वास भी उन्होंने इस समय व्यक्त किया।