नहीं सुलझ रही गुत्थी, और 2 आरोपी गिरफ्तार
गमछू हत्याकांड... नहीं सुलझ रही गुत्थी, और 2 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। गमछू हत्याकांड के सप्ताह भर बाद भी पुलिस आरोपियों से सच नहीं उगलवा पाई है। प्रकरण में और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश कर उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया है। अभी तक कुल सात लोगों को पकड़ा गया है। जिनमें एक नाबालिग है। हत्या को सुपारी देकर अंजाम दिए जाने की आशंका है।
पुलिस नहीं उगलवा पा रही सच
जूनी शुक्रवारी निवासी कुख्यात बदमाश गमछू उर्फ महेश नामदेव लांबट (50) की गत मंगलवार को हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन पुलिस ने एक नाबालिग समेत पीयूष यश मलवांडे (25), लोकेश येरणे (25), वैभव उर्फ चिडया बंाते (22) को पकड़ा था। रिमांड में लेकर आरोपियों से पूछताछ की गई, लेकिन घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। इस बीच रिमांड की अवधि खत्म होने पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस को यह पता चला कि, प्रकरण में जूनी शुक्रवारी का ही कुख्यात बदमाश सुनील भगत (55) और अश्विन शाहू (30) की लिप्तता है। सोमवार की रात दोनों को िगरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को अदालत में पेश कर 24 सितंबर तक रिमांड में लिया गया है। प्रकरण में अभी तक कुल सात लोगों को पकड़ा गया है, लेकिन पुलिस आरोपियों से हत्या का कारण नहीं उगलवा पाई है।
सुपारी देकर हत्या करवाने का संदेह
अभी तक पूछताछ में सिर्फ यही बात सामने आई है कि सुनील और गमछू अपने जमाने के कुख्यात बदमाश हैं और संपत्ति को लेकर उनमें रंजिश चल रही थी। जिसके चलते गमछू की हत्या किए जाने की बात बताई जा रही है, लेकिन पुलिस आरोपियों के इस बयान पर विश्वास नहीं कर रही है। पुलिस को गुमराह करने तथा अन्य आरोपियों को बचाने के लिए यह बात बताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि, रंजिश के चलते सुपारी देकर गमछू की हत्या की गई है। प्रकरण में और भी संदिग्धाें की िगरफ्तारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जांच जारी है।