लोक अदालत में जलकर व संपत्तिकर में मिलेगी भारी छूट नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका निगम ने निकाली वाहन रैली!
लोक अदालत लोक अदालत में जलकर व संपत्तिकर में मिलेगी भारी छूट नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु नगर पालिका निगम ने निकाली वाहन रैली!
डिजिटल डेस्क | उज्जैन मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं जनसामान्य में जागरुकता पैदा करने के लिए 7 सितम्बर को नगर पालिका निगम की वाहन रैली को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिविसेप्रा श्री एन.पी. सिंह, आयुक्त नगर पालिका निगम श्री क्षितिज सिंघल एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अशोक यादव के द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एन.पी. सिंह के द्वारा बताया गया कि लोक अदालत में प्रकरण निपटाने पर जलकर व संपत्तिकर में काफी छूट मिलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका निगम की गाड़ियां प्रत्येक चौराहे/मोहल्ले/शहरी क्षेत्र/पिछड़ी बस्तियों में जाती हैं और उनका संबंध आम जनता से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा रहता है। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार करने में तथा जनसामान्य को जागरुक करने में नगर पालिका निगम अहम भूमिका निभा सकता है।
इसी उद्देश्य से आज की इस वाहन रैली का आयोजन किया गया है ताकि आमजनों को लोक अदालत में जलकर व संपत्तिकर से मिलने वाली छूट का लाभ मिल सके। प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश के द्वारा बताया गया कि उक्त रैली उज्जैन शहर के प्रमुख मार्गों/मोहल्लों/ सार्वजनिक स्थल जैसे बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन/ बाजारों में घूमते हुए लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी एवं रैली में सम्मिलित वाहन के कर्मचारी द्वारा प्रचार सामग्री को वितरित कर आम जनता को लोक अदालत में मिलने वाले लाभों से अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत के संयोजक/विशेष न्यायाधीश श्री अश्वाक अहमद खान, जिला न्यायाधीश श्री वैभव मण्डलोई, श्री संतोष प्रसाद शुक्ला, श्री जितेंद्र सिंह कुशवाह, श्री शशिकांत वर्मा, श्री आदेश कुमार जैन, श्री पंकज चतुर्वेदी, श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय, श्री अंबुज पाण्डेय, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अभिषेक नागराज एवं मजिस्ट्रेट श्री वीरेंद्र जोशी, श्री अतुल यादव व नगर पालिका निगम के उपायुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीप सिंह मुझाल्दा, कोर्ट मैनेजर श्रीमती अन्नदा पद्मावत अन्य न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा पैरालीगल वालेंटियर्स, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।