जल्दी घर जाने वाले कर्मियों को रोककर थमाया मेमो
मेडिकल जल्दी घर जाने वाले कर्मियों को रोककर थमाया मेमो
डिजिटल डेस्क नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में दो कर्मचारियों को कार्यालय से समय से पहले घर जाने काे लेकर मेमो दे दिया गया है। दरअसल चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी शाम 5.30 बजे ही घर जा रहे थे। तभी अधीक्षक ने उन्हें पकड़ लिया और समय से पहले जाने को लेकर फटकार लगाई। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में कार्य करने वाले कर्मचारी बुधवार शाम को 5.30 बजते ही ऑफिस से निकलने लगे। तभी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश गावंडे भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कर्मचारियों को गाड़ी से जाते हुए रोका और ऑफिस का समय पूछकर जमकर फटकार लगाई। कुछ कर्मचारी तुरंत फिर से कार्यालय पहुंच गए। कुछ कर्मचारी जल्दी जाने को लेकर कारण बताने लगे। डॉ. गावंडे ने कर्मचारियों से कहा कि समय से पहले कोई भी नहीं जाएगा। अधीक्षक ने विशाल पाठक और उमेश निमजे को मेमो दिया।