मवेशियों को चराने गए शख्स पर बाघ ने किया हमला, चरवाहे की मौत

चंद्रपुर मवेशियों को चराने गए शख्स पर बाघ ने किया हमला, चरवाहे की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-16 09:18 GMT
मवेशियों को चराने गए शख्स पर बाघ ने किया हमला, चरवाहे की मौत

डिजिटल डेस्क, सिंदेवाही(चंद्रपुर)। सिंदेवाही तहसील के वनपरिक्षेत्र सिंदेवाही अंतर्गत तांबेगड़ी मेंढा उपवनपरिक्षेत्र चिकमारा जंगल परिसर में मवेशियों को चराने लेकर गए चरवाह पर बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में चरवाहे की मौत हो गई।  मृतक का नाम रामदास डुकरे नैताम (63) है। जानकारी के अनुसार तांबेगड़ी मेंढा उपवनपरिक्षेत्र के चिकमारा जंगल परिसर में शनिवार को चिकमारा निवासी चरवाह रामदास डुकरे नैताम (63) मवेशियों को चरवाने गया था। जब वह रात को घर नहीं लौटा तो  लोगों ने इसकी जानकारी उपवनपरिक्षेत्र सहायक बुरांडे को जानकारी दी। इसके वनविभाग की टीम अौर नागरिकों ने जंगल परिसर में उसे खोजने का प्रयास किया। इस दौरान रविवार सुबह 7 बजे उसका शव चिकमारा जंगल परिसर में मिला।

 वनविभाग द्वारा पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिंदेवाही ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया। घटनास्थल पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर, क्षेत्र सहायक बुरांडे, तांबेगडी मेंढा उपवनपरिक्षेत्र टीम व  सिंदेवाही पुलिस थाने के कर्मचारी उपस्थित थे। मृतक के परिवार को वनविभाग द्वारा तत्काल 25 हजार रुपए  की आर्थिक मदद दी गई। वनविभाग द्वारा जंगल क्षेत्र में कैमरे लगाए गए हैं, जिससे बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एेसी जानकारी क्षेत्र सहायक  बुरांडे ने दी। 
 

Tags:    

Similar News