“निसर्गा सोबत युवा’ अभियान से विद्यार्थियों को सिखाया जा रहा "श्रमदान' का पाठ
चंद्रपुर “निसर्गा सोबत युवा’ अभियान से विद्यार्थियों को सिखाया जा रहा "श्रमदान' का पाठ
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। इको-प्रो पर्यावरण संस्था द्वारा 1 नवंबर से “निसर्गासोबत युवा’ विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान में सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस वर्ष दीपावली की छुटि्टयों में विद्यार्थियोंं को समाजकार्य, प्रकृति, व्यक्तित्व विकास, श्रमदान का महत्व समझे इसके लिए विशेष अभियान का आयोजन किया गया है। अभियान 15 नवंबर तक शुरू रहने वाला है। समाजकार्य महविद्यालय के पाठ्यक्रम से अलग समाजकार्य में सक्रिय इको-प्रो संस्था के कृतिशील उपक्रम में कार्य करने का अवसर दिया गया है। इस अभियान में वद्यार्थियाें को सामाजिक क्षेत्र के कार्य उसमें आनेवाली विविध परेशानी तथा वह दृष्टिकोण दुगना हो, समाज के प्रति दायित्व अधिक विकसित हो इस दृष्टि से कृतिशील कार्यक्रम लिए जा रहे हंै। पिछले 7 दिनों से इस अभियान से विद्यार्थियों को विविध अभियान, इको-प्रो के आंदोलन व संघर्ष उसके पीछे का मकसद, उद्देश्य, जनसहयोग कैसे प्राप्त किया गया इस संदर्भ में जानकारी दी गई। इस अभियान अंतर्गत हर रोज सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे प्रथम सत्र तथा दोपहर को दूसरा सत्र हो रहा है। आगे भी यह अभियान सात-आठ दिन चलने वाला है। “निसर्गासाठी युवा’, “देशासाठी युवा’, “सेवेसाठी युवा’ यह संकल्पना विद्यार्थियों के सामने रखने का प्रयास इसके माध्यम से किया जा रहा है। विशेष कर संविधान तथा बुनियादी कर्तव्य पर केंद्रीत होकर आज युवा पीढ़ी को अहिंसा, सत्याग्रह, स्वच्छता, संगठन सहकार्य एकता इस मूल्य पर आधारित शिविर होकर पूरेे शिविर में इको-प्रो के अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार्थि बंडू धोतरे द्वारा मार्गदर्शन तथा विविध अभियान की जानकारी दी जा रही है।