पीएम आवास स्वीकृत करने रुपये लेने के आरोपी सलैया फाटक के जीआरएस को हटाया
आरोप पीएम आवास स्वीकृत करने रुपये लेने के आरोपी सलैया फाटक के जीआरएस को हटाया
विशेष संवाददाता, कटनी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के नाम पर हितग्राहियों से अवैध वसूली की शिकायतें तो पहले भी सुर्खियों में रहीं लेकिन कार्यवाही अब शुरू हो पाई है। पीएम आवास स्वीकृत करने हितग्राही से पांच हजार रुपये लेने के आरोप पर ग्राम सलैया फाटक के ग्राम रोजगार सहायक राजकुमार बेन को हटाकर जनपद पंचायत कार्यालय में अटैच करने के आदेश जारी किए हैं।
जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के निरीक्षण एवं हितग्राहियों से संवाद शुरू किया है। बीते दिवस जिपं सीईओ जनपद क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम सलैया फाटक पहुंचे हितग्राही दुर्जन पिता फकीरा ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री आवास आवास स्वीकृति के नाम पर ग्राम रोजगार सहायक राजकुमार बेन द्वारा 5000 रुपये लिए गए।
सीईओ ने शिकायत के परीक्षण के बाद सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद को जीआरएस को हटाने के निर्देश दिए थे। जिस पर जनपद सीईओ ग्राम रोजगार सहायक सलैया फाटक राजकुमार बेन को जनपद पंचायत बहोरीबंद कार्यालय में संबद्ध के आदेश जारी किए।