मंडप में पहुंचने से पहले ही दूल्हे के वाहन में लगी आग
हादसा टला मंडप में पहुंचने से पहले ही दूल्हे के वाहन में लगी आग
डिजिटल डेस्क, अमरावती ।अमरावती से मालेगांव दुल्हे को लेकर जा रही इनोवा कार में अचानक शॉकसर्किट से आग लग गई। कार में सवार दुल्हे समेत पांच लोगांे ने समय सूचकता दिखाई और नीचे उतर गए। जिससे कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद एक अन्य वाहन से दूल्हा समेत दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी को विवाह मंडप ले जाया गया और वहां विवाह समारोह पश्चात सभी अमरावती की ओर रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार स्थानीय औरंगपुरा निवासी रोहन हरि डेंडुले का विवाह मंगलवार 14 फरवरी को मालेगांव में आयोजित किया गया था। इस विवाह समारोह के लिए दूल्हे रोहन व उसके रिश्तेदार एमएच 27-बीवी 7956 नंबर की इनोवा से सोमवार रात मालेगांव जाने के लिए निकले थे। कजगांव के निकट गाड़ी में वायर जलने की बात चालक के प्रकाश में गाडी सडक के किनारे ली और कार में सवार सभी को तत्काल गाडी से निचे उतारा और पांच मिनट में ही कार पुरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह घटना मंगलवार को सुबह 6 बजे के दौरान घटित होने से मॉर्निंग वॉक को जानेवाले लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। इस दिल दहलानेवाले घटना से दूल्हा रोहन डेंडुले समेत आकाश शिवदास डेंछुले, पूजा आकाश डेंडुले, वैशाली अमर बागरे व चालक राहुल वैराले आदि पांच लोग बाल-बाल बच गए। पिछे से आनेवाले बारातियों के वाहन में ही दूल्हे समेत अन्य लोग विवाह मंडप पहुंचे। बताया गया कि मंगलवार को दोपहर विवाह समारोह निपटाकर सभी बाराती अमरावती की ओर रवाना हो गए थे।