सरकार को नहीं पता कोरोना के नए वैरियंट से हुई मौतें बिना टीके लगाए व्यक्तियों की हुई
लापरवाही सरकार को नहीं पता कोरोना के नए वैरियंट से हुई मौतें बिना टीके लगाए व्यक्तियों की हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन की लहर के दौरान अधिकतर मौतें बिना टीके लगाए व्यक्तियों की हुई है, लेकिन केन्द्र सरकार को इस बात की जानकारी नहीं है कि ऐसे व्यक्तियों की मौतें कोविड-19 से ही हुई है, क्योंकि सरकार इस तरह का डेटा नहीं रखती। संसद में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह तथ्य बताया गया है।
जवाब में हालांकि, सरकार गैर टीकाकृत व्यक्तियों को कोविड-19 से मृत्यु का ज्यादा खतरा बता रही है, लेकिन वह इस बात को नहीं मानती है कि बिना टीके लगाए व्यक्ति की मौतें कोरोना से ही हुई है। दरअसल, सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में ओमीक्रोन लहर के दौरान गैर-टीकाकृत व्यक्तियों की मृत्यु को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने जवाब में पूछा कि क्या सरकार इस तथ्य से अवगत है कि कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन की लहर के दौरान 75 फीसदी मौतें बिना टीके लगाए व्यक्तियों की थी? इसके लिखित जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती पवार ने कहा कि केन्द्र सरकार टीकाकरण स्थिति के संबंध में कोविड-19 से हुई मौतों का डेटा नहीं रखती है, लेकिन यह सही है कि बिना टिका लगाए व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु होने की जोखिम बहुत ज्यादा है।