बस्ती में पहुंचे कोबरा सर्प का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

पन्ना बस्ती में पहुंचे कोबरा सर्प का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-20 10:20 GMT
बस्ती में पहुंचे कोबरा सर्प का वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ बस्ती में कोबरा साँप के पहँुचने से लोगों की चितांये बढ गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहँुची और साँपो को पकडने में विशेषज्ञ मन्नान खान द्वारा इंडियन कोबरा साँप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करके जंगल में छोडा गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मन्नान खान ने बताया कि साँप आग से झुलस गया था और इसी वजह से वह रिहायशी इलाके तक पहँुच गया था। बताया जाता है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन के जंगलों में आग लग जाने की वजह से जीव-जन्तु साँप, गुहेरे इत्यादि अपनी जान बचाने के लिए यहां वहां भाग रहे है और बस्ती तक भी पहँुच रहे है। संभावना जाहिर की जा रही है कि जिस कोबरा साँप को रेस्क्यू किया गया है वह भी आग से झुलस जाने से बस्ती तक पहँुच गया था।  

Tags:    

Similar News