दो मुंहा सांप पकड़ने वाले को वनविभाग की टीम ने पकड़ा
यवतमाल दो मुंहा सांप पकड़ने वाले को वनविभाग की टीम ने पकड़ा
Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-29 12:44 GMT
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। तहसील के पारवा गांव में अवैधरूप से मांडूल (दो मुंहा ) सांप पकड़नेवालों पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि पारवा के मोहन कुमरे (35) यह अवैधरूप से इस सांप की तस्करी कर उसके जान से खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ था। जिसकी जानकारी उपवनरक्षक धनंजय वायभासे को मिली। उन्होंने वनपरिक्षेत्र अधिकारी चेतन नेहारे और मोबाइल पथक के साथ स्टाफ भेजकर यह कार्रवाई करने की सूचना दी। जिससे पथक ने जाकर बालु उर्फ मोहन कुमरे को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,51 के तहत कार्रवाई की। उसके खिलाफ वन अपराध नंबर 176316, 26 अप्रैल की रात दर्ज किया गया। आरोपी को 27 अप्रैल को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जिससे उसे जेल भेजा गया।