चीतल के सींग की तस्करी मामले के पांचों आरोपी भेजे गए जेल
चंद्रपुर चीतल के सींग की तस्करी मामले के पांचों आरोपी भेजे गए जेल
डिजिटल डेस्क, चिमूर(चंद्रपुर)। चीतल के सींग की तस्करी मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 2 सितंबर तक न्यायिक हिरासत भेजने के आदेश दिए गए। इसके बाद 14 दिन के लिए आरोपियों को जेल में भेज दिया गया। दरम्यान फरार दो आरोपियों का जांचकर्ता टीम अब तक पता नहीं लगा पायी है। उनकी तलाश जारी होने की जानकारी दी गई। बताया जाता है कि, वनमंत्री सुधीर मुगंटीवार को इस मामले की जानकारी मिली थी। इसके बाद वनमंत्री ने इसकी पूर्व सूचना वनविभाग को दी। इसके तहत वनविभाग की टीम ने जाल बिछाकर नकली ग्राहक के रूप में उनके साथ डील की परंतु कुछ देर बाद भनक लगते ही अंग के साथ अन्य जगह खड़े दो आरोपी भाग गए। जबकि 5 आरोपी को वाहन के साथ पकड़ा गया। बताया जाता है कि, आरोपियों में से कुछ मुक्ताई पर्यटन स्थल पर आनेवाले थे, परंतु पर्यटन के पहले ही जाल में फंस गए। आरोपियों के नाम बल्लारपुर निवासी अनिकेत राजेश श्रीवास (23), जिवीत छांगूर प्रसाद (30), राहुल सुभाष खोब्रागडे (26), विजयशंकर हिंच नारायण पाठक (28), मुदील मुकूंद खोडे (26) है। मामले की जांच वनविभाग कर रहा है।