कपास बेचने जा रहा था किसान बाघ को देखते ही उल्टे पांव लौटा

पगमार्क दिखे कपास बेचने जा रहा था किसान बाघ को देखते ही उल्टे पांव लौटा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-04 13:21 GMT
कपास बेचने जा रहा था किसान बाघ को देखते ही उल्टे पांव लौटा

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर (वर्धा)। तहसील के शिवणफल जंगल से खेत परिसर में भटके हुए पट्टेदार बाघ ने अंतरगांव में प्रवेश किया है।  अंतरगांव परिसर में किसान शेंडे के खेत में कपास बेचने के काम से गए एक मजदूर को बाघ दिखाई दिया। इसके पश्चात डर के मारे मजदूर लौटकर गांव पहुंचा और गांव के नागरिकों को इस संदर्भ में जानकारी दी। भाजपा के कार्यकर्ता विनोद कन्हालकर ने वनविभाग के कर्मचारियों को गांव के खेत परिसर में बाघ दिखाई देने के संदर्भ में सूचित किया। वन विभाग को सूचना प्राप्त होते ही वनविभाग का दस्ता घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। बता दें कि 1 जनवरी को गिरड उंदिरगांव परिसर में बाघ का निवास था। जिसके पश्चात उसी बाघ ने 2 जनवरी को अंतरगांव में प्रवेश किया। इसके चलते वनपरिक्षेत्र अधिकारी वैशाली बोरकर ने नागरिकों को सतर्कता बरतने का आह्वान किया व गांव के नागरिकों ने बाघ की दहशत से परेशान होकर जल्द से जल्द बंदोबस्त किए जाने की मांग की।

 

Tags:    

Similar News