महाराष्ट्र सियासत: अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म, सीएम फेस पर जल्द हो सकता है बड़ा फैसला
- मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है- एकनाथ शिंदे
- सीएम फेस पर जल्द हो सकता है बड़ा फैसला
- अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की नई सरकार गठन के लिए राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस, NCP प्रमुख अजीत पवार और महायुति गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे। ये सभी नेता दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे थे। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली।
इस बैठक में सीएम फेस को लेकर चर्चा हुई। बैठक में महाराष्ट्र के अन्य सियासी मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा बैठक का मुख्य उद्देश्य महायुति में शामिल तीन बड़े दलों के बीच संतुलन स्थापित करना रहा।
इससे पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका साफ कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई बाधा नहीं है। यह 'लाडला भाई' दिल्ली आ चुका है और 'लाडला भाई' मेरे लिए किसी भी पद से बड़ा है। हर बात पर बैठक होगी।"
मंत्री पद बंटवारे को लेकर भी चर्चा तेज
महायुति में मंत्री पद को लेकर चर्चा तेज है। बताया जा रहा है कि छह विधायकों पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी के खाते में 21 से 22 मंत्रालय आ सकते हैं। वहीं, शिवेसना के खाते में 10 से 12 विभाग आते हैं। इसके अलावा अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट को 8 से 9 मंत्रालय मिल सकते हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की भूमिका सहित कुल मंत्री पदों की संख्या 43 से अधिक नहीं हो सकती।
डिप्टी सीएम बन सकते हैं एकनाथ शिंदे
ऐसे में अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं, सूत्रों की मानें तो वह डिप्टी सीएम बन सकते हैं। इसके लेकर मीडिया में भी खबरें तेज है। माना जा रहा है कि जिस तरह देवेंद्र फडणवीस एक सीनियर होते हुए भी एकनाथ शिंदे वाली सरकार में डिप्टी सीएम बने थे। उसी तरह अब एकनाथ शिंदे भी देवेंद्र फडणवीस के सीएम कार्यकाल के दौरान डिप्टी सीएम बन सकते हैं।
Created On :   28 Nov 2024 11:39 PM IST