वाहन छोड़कर भागा चालक, दहीहांडा पुलिस ने किया मामला दर्ज
अकोला वाहन छोड़कर भागा चालक, दहीहांडा पुलिस ने किया मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, अकोला । अकोट तहसील के कावसा बु में आपूर्ति निरीक्षक व उनके सहयोगी की सजगता के कारण राशन का 1300 क्विंटल चावल जब्त किया गया। जब्त किए चावल की बाजार में कीमत लगभग 42 हजार रुपए हो रही है। दहीहांडा पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है। आपूर्ति निरीक्षक रविंद्र येन्नावार की शिकायत के अनुसार 21 दिसम्बर को वे अपने सहयोगी के साथ सायंकाल के समय कहीं जा रहे थे कि सरकारी अस्पताल के समीप एक चार पहिया वाहन खडा है और इस वाहन में राशन का अनाज भरा होने की जानकारी उन्हें मिली। जिसके चलते उन्होंने खडे वाहन की पड़ताल करने पर पाया कि वाहन में 50 किलो वजन के 26 चावल के बोरे लदे हुए हैं। आरोपी इरफान अली शहादत अली निवासी रेल से पूछताछ करने पर उसके पास वाहन में लदे हुए माल को लेकर कोई कानूनी दस्तावेज नजर नहीं आए लिहाजा यह उजागर हो गया कि यह चावल राशन का है और बाजार में अधिक कीमत में बेचा जा सकता है। कार्रवाई के दौरान चालक मौके से भाग गया। आपूर्ति निरीक्षक ने इस संदर्भ में दहीहांडा पुलिस को सूचना देने के बाद वाहन व इसमें लदा हुआ चावल पुलिस थाने में जमा किया गया। दहीहांडा पुलिस ने जीवनावश्यक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।