वाहन चालक ही निकला लूटपाट का सूत्रधार, 3 आरोपी गिरफ्तार
पिस्तौल तानकर मिर्ची पाउडर झोंका वाहन चालक ही निकला लूटपाट का सूत्रधार, 3 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोयला कारोबारी के प्रबंधक को पिस्तौल दिखाकर उसकी आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर 8.47 लाख की लूटपाट करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अमित अजय नागोसे (25) रविनगर नागपुर, अभिषेक सुभाष बंसोड (20) खडगांव रोड वाड़ी और अमित भाऊराव खांडेकर (43) फुटाला अंबाझरी निवासी है। आरोपी अमित नागोसे ही लूट की घटना का मुख्य सूत्रधार है। यह नायर एंड संस कोयला कंपनी में कार चालक था। इसी ने अपने लुटेरे साथियों को टीप दी थी। आरोपियों ने दो एक्टिवा का उपयोग घटना के समय किया था, जिसमें से एक एक्टिवा अमित खांडेकर की है। दूसरी एक्टिवा चोरी की है, जिसकी सदर थाने में वर्ष 2010 में चोरी की शिकायत की गई है।
लूटपाट की रची थी साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोयला कारोबारी नायर के पास अमित नागोसे कार चालक था। घटना के दिन कंपनी के प्रबंधक योगेश चौधरी को वह कार में लेकर इतवारी गया था, जहां से 8 लाख 47 हजार रुपए एकत्रित करने के बाद वह कंपनी के कार्यालय में लौट रहे थे। अमित ने अपने साथी अभिषेक और अमित खांडेकर को टीप दे रखी थी। पुलिस का कहना था कि आरोपियों को पल- पल की खबर मिल रही थी, इसलिए आरोपियों ने लेडीज क्लब के पास ही घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। यह साजिश अमित ने ही रची थी। प्रकरण की जांच करते हुए अपराध शाखा पुलिस िवभाग के निरीक्षक राहुल शिरे ने सहयोगियों के साथ आरोपियों को धरदबोचा। एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से 5.57 लाख रुपए नकदी, दो एक्टिवा वाहन, 3 मोबाइल फोन सहित 6.40 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ में साइबर सेल के बलराम झाडोकार, संतोष मदनकर ने सहयोग किया।