चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

विरोध प्रदर्शन चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-03 06:20 GMT
चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के विभागों में कार्यरत चिकित्सकों हेतु समयबद्ध पदोन्नति (डीएसीपी) एवं मुख्यमंत्री द्वारा गठित की गई हाई पावर कमेटी द्वारा दिनांक ३१ मार्च को हस्ताक्षरित सहमति पत्र लागू न किए जाने प्रशासानिक अधिकारियों द्वारा उक्त सहमति से पीछे हटकर वादाखिलाफी करने से चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। शासकीय/स्वशासीय चिकित्सा महासंघ के आव्हान पर इस वादाखिलाफी के विरोध में सोमवार ०१ मई एवं दिनांक ०२ मई को जिला चिकित्सालय सहित जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। चिकित्सकों द्वारा दिनांक ०३ मई से पूर्णकालिक रूप से सभी चिकित्सीय व प्रशसानिक कार्य बंद रखे जाने का ऐलान किया गया था। चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि दो माह पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन व प्रशासानिक अधिकारियों की जिद के कारण पूरा नहीं हो पाया है। विशेष रूप से उच्च अधिकारियों द्वारा दिनांक ३१ मार्च को सर्वसम्मति से हस्ताक्षरित पत्र से पीछे हटने एवं वादाखिलाफी करने के विरूद्ध यह आंदोलन किया गया है। चिकित्सा महासंघ के आव्हान पर समस्त चिकित्सक एकजुट हैं व शासन से लंबित मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की जा रही है। 

चिकित्सकों की हडताल से प्रभावित हो सकती हैं आपातकालीन सेवायें

आंदोलनरत चिकित्सकों द्वारा दिनांक ०३ मई बुधवार से अनिश्चितकालीन हडताल का ऐलान किया गया है। जिससे कि ओपीडी सेवाओं के साथ ही आपातकालीन सेवायें भी प्रभाावित होगीं। जानकारी के अनुसार हडताल की स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा आयुष चिकित्सकों तथा निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की ड्यूटी जिला चिकित्सालय में लगाई जा रही है। 

Tags:    

Similar News