जिले की 8 नप की प्रभाग रचना को हरी झंडी
यवतमाल जिले की 8 नप की प्रभाग रचना को हरी झंडी
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। यवतमाल समेत पुसद, वणी, उमरखेड़, दिग्रस, दारव्हा, घाटंजी और आर्णी इन 8 नगर परिषदों के प्रभाग रचना को हरी झंडी मिल गई है। इन सभी नप का कार्यकाल जनवरी में खत्म हुआ था। 6 माह का समय बीत चुका है। आगामी 2-3 माह में चुनाव कराने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। उसी की यह एक कड़ी है। मई के प्रथम सप्ताह में प्रभाग रचना प्रारूप घोषित हुए थे। जिसमें 8 नप में 85 लोगों ने आपत्ति दर्ज की थी।
21 मई तक जिलाधिकारी अमोल येडगे ने इन आपत्ति पर सुनवाई करने के बाद आज 9 जून को सभी नप के प्रभागों के प्रारूप मंजूर हो गए। इन शिकायतों के बाद भी नप प्रभागों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ। अधिकांश प्रभाग प्रशासन ने 2011 की जनसंख्या के आधार पर बनाए थे, उन्हें वैसा ही रखा गया है। जिससे प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति दर्ज करानेवालों के हाथ मायूसी लगी है। बीते चुनाव में यवतमाल नप के कुल 28 प्रभाग और पार्षदों की संख्या 56 थी वह बढ़कर अब 29 प्रभाग और सदस्य संख्या 58 हो गयी है। अंतिम प्रभाग रचना घोषित होने के साथ ही अनुसूचित जाति(एससी) के लिए 9, अनुसूचित जनजाति(एसटी) के लिए 5 प्रभाग आरक्षित हैं तो कुल 44 प्रभाग सर्वसाधारण अर्थात खुले प्रवर्ग के लिए रखे गए हंै।