कंपनी आर्थिक मुआवजा देकर गांवों का पुनर्वास करे

ग्रामीणों ने की मांग कंपनी आर्थिक मुआवजा देकर गांवों का पुनर्वास करे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-22 08:50 GMT
कंपनी आर्थिक मुआवजा देकर गांवों का पुनर्वास करे

डिजिटल डेस्क,  भद्रावती (चंद्रपुर)।  कर्नाटक एम्टा कोयला खदान के लिए वर्ष 2009 में यह जमीन संपादित करने का कार्य शुरू हुआ। जिसके अनुसार 395. 25 हेक्टर आर क्षेत्र संपादित कर इस क्षेत्र की संयुक्त मापनी की गई, तब प्लाट धारकांें को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई। खेत जमीन के मुख्य मालिक के नाम दर्शाकर प्लाट धारकांें के नाम हटाए गए। इन प्लॉट धारकांें के नाम सातबारा होकर उनका ग्रामपंचायत रिकॉर्ड पर नाम है। कंपनी ने जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्य खेत मालिक काे मुआवजा देकर सातबारा पर नाम पंजीकृत किया। इस संदर्भ में कई बार जिला प्रशासन को निवेदन दिया गया। प्लॉट धारकांें के घर पर मालिकाना हक रहने के बावजूद सरकार के किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे परेशान ग्रामीणों ने कर्नाटक एम्टा कंपनी ने हमे आर्थिक मुआवजा देकर गांव का पुनर्वसन करने की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने हाल ही में आयोजित पत्र परिषद में की है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने तहसीलदार, जिलाधिकारी, पालकमंत्री, सांसद, विधायक आदि काे निवेदन दिया। यदि मांगे पूर्ण नहीं हुई तो कंपनी के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस समय पत्र परिषद में सरपंच प्रभा गडापी, समया बोनागिरी, लालचंद्र वर्मा, जयकुमार सिक्का, कुममर्या  विजया, कुमार रंगास्वामी, आनंद सिक्का, व्यकट स्वामी बेमागिरी, रामय्या इदपुर, श्रीनिवास मायकला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News