मेडिकल कॉलेज परिसर में घुसकर मारपीट करने मामले में दो माह से फरार आरोपी का मामला
शहडोल मेडिकल कॉलेज परिसर में घुसकर मारपीट करने मामले में दो माह से फरार आरोपी का मामला
मेडिकल कॉलेज शहडोल में 11 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे घुसकर छात्राओं से छेड़छाड़ व छात्रों के साथ गंभीर मारपीट के फरार आरोपी रहीस खान उर्फ पप्पू की नफीस बसों के परमिट रद्द करने में आरटीओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सोहागपुर पुलिस फरार आरोपी की बसों के परमिट रद्द करने के लिए दो बार पत्र लिख चुकी है। इसके बाद भी आरटीओ ने परमिट निलंबित करने की कार्रवाई नहीं की। अब आरटीओ आशुतोष भदौरिया बीमारी की बात कहकर अवकाश पर होने की बात कह रहे हैं। वहीं सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल ने बताया कि फरार आरोपी की नफीस बसों के परमिट रद्द करने के लिए 15 फरवरी को फिर से पत्र लिखे हैं। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज में हुए विवाद के दो माह बीत जाने के बाद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हर बार पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कहती रही है।