भद्रावती मार्ग पर कार ने बाइक को उड़ाया, युवक की मौत
पत्नी और पुत्रियों की हालत गंभीर भद्रावती मार्ग पर कार ने बाइक को उड़ाया, युवक की मौत
डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर)। भद्रावती थानाक्षेत्र अंतर्गत माजरी बाया कोंढा-भद्रावती बायपास मार्ग पर स्थित कढोली गांव के समीप फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार क्र. एमएच 34 बीबी 0109 ने एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल सवार जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक राजेश पिसे की घटना स्थल पर मौत हो गई। राजेश पत्नी और दो बच्चियों को लेकर कोंढा फाटे पर बल्लारशाह से उत्तरप्रदेश के खागा जाने वाली बस पड़ने निकला था। इस दौरान कढोली गांव के पास मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही कार सवार ने जोरदार टक्कर मारी जिससे माजरी निवासी राजेश पिसे (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि मृतक की पत्नी रोशनी पिसे (27), पुत्री गौरी पिसे (5), अनन्या (3) गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी भद्रावती पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जख्मियों को चंद्रपुर जिला अस्पताल भेजा गया।
ट्रेन की टक्कर से जंगली भैंसे की मृत्यु
चंद्रपुर के चांदा फोर्ट रेलवे स्टेशन से 4 किमी दूरी पर स्थित जुनोना जंगल परिसर में बल्लारशाह- गोंदिया रेलवे मार्ग पर ट्रेन की टक्कर में जंगली भैंंसे की मौत हो गई। हादसा रविवार की देर रात 2 से 3 बजे के दौरान की है। कक्ष क्रमांक 483 में चंद्रपुर से गोंदिया की ओर जानेवाली मालगाड़ी की टक्कर में भैंसे की मृत्यु हो गई। बता दंे कि, इसके पूर्व जून माह में भी एक बड़े भैंसे की मृत्यु हुई थी। इसके बाद फिर भैंसे की मौत हुई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जुनोना वनविकास महामंडल के वनपरिक्षेत्र अधिकारी आत्राम, पशुवैद्यकीय डा. पोडसेलवार, वनरक्षक कांबले, हॅबिटॅट कंजर्वशन सोसाइटी के वन्यजीव अभ्यासक दिनेश खाटे, प्रशांत खोब्रागडे, तुषार कराले, जाजू पुणेकर व वनविकास महामंडल के वनमजदूर उपस्थित थे।