बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, एक यात्री जख्मी
बाल-बाल बचे 22 लोग बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, एक यात्री जख्मी
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली) । यात्रियों समेत शालेय विद्यार्थियों को लेकर तहसील के आसरअल्ली से सिरोंचा की ओर आ रही रापनि की एसटी बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में बस में सवार 1 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं शालेय विद्यार्थियों समेत 22 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गयी। यह हादसा बुधवार की सुबह 9 बजे के दौरान आयपेठा गांव के पास हआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह रापनि की एसटी बस क्रमांक एम. एच. 06 एस. 8837 यात्रियों व शालेय विद्यार्थियों को लेकर आसरअल्ली से सिरोंचा की ओर आ रही थी। इसी दौरान आयपेठा गांव के मोड़ पर एसटी बस अनियंत्रित हो गयी और सीधे एक पेड़ से टकरा गयी। हादसे में वड़धम गांव निवासी मुंडी पोचन्ना कोयला (60) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में सवार 22 यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अंकिसा के चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद उसे तेलंगाना के अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही सिरोंचा के थानेदार राजेश गावडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक तानाजी बहिराम, पुलिस सिपाही शालगर, अनवणे, चांदगिरे, आमले ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। अधिक जांच सिरोंचा पुलिस कर रही है।