राष्ट्रीय: विनोद तावड़े पर लगे पैसे बांटने के आरोपों को लेकर बोले आनंद दुबे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है

बहुजन विकास अघाड़ी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले लोगों के बीच पैसे बांटने का आरोप लगाया है। विनोद तावड़े पर लगे इन आरोपों के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे का बयान सामने आया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 14:29 GMT

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। बहुजन विकास अघाड़ी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले लोगों के बीच पैसे बांटने का आरोप लगाया है। विनोद तावड़े पर लगे इन आरोपों के बाद अब शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे का बयान सामने आया है।

उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, “मुंबई से सटे वसई विरार इलाके से जिस प्रकार के वीडियो सामने आ रहे हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े कुछ लोगों के साथ विवादित स्थिति में दिख रहे हैं। आरोप लग रहे हैं कि वो लोगों के बीच पैसे बांट रहे हैं। अगर यह सच है, तो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं, क्योंकि महाराष्ट्र की राजनीति में कभी ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिली।”

उन्होंने कहा , “जब चुनाव आयोग का नियम है कि चुनाव अगर 20 तारीख है, तो 18 तारीख के शाम पांच बजे के बाद आप चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं। आप जिस क्षेत्र में होते हैं, तो वहां से निकलकर आपको अपने घरों में जाना होता है। विनोद तावड़े मुंबई के विले पार्ले के हैं, तो वो वहां से 60 किलोमीटर दूर क्या कर रहे हैं। अगर वो वहां पर पैसे बांट रहे हैं। अगर वो लोगों के बीच में प्रचार कर रहे हैं, तो यह बहुत दुखद है कि मुंबई पुलिस और चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “चाहे आप कितने भी बड़े नेता हों। लेकिन, आप चुनाव आयोग और संविधान से बड़े नहीं हो सकते हैं। चुनाव आयोग को तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो।”

उन्होंने कहा, “जब चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है, तो आप केवल सोशल मीडिया पर अपना चुनाव प्रचार कर सकते हैं। लेकिन, आप इस तरह से लोगों के बीच में पैसे बांट रहे हैं, तो यह गलत है। चुनाव आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Similar News