जलता हुआ सिलेंडर घर के सामने मैदान में फेंका, ब्लास्ट होने से बचाया
जलता हुआ सिलेंडर घर के सामने मैदान में फेंका, ब्लास्ट होने से बचाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। यहां कोहले ले-आउट में तब अफरा-तफरी मच गई, जब एक घरेलू गैस सिलेंडर में आ लग गई। आग लगने से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ऐसे में एक युवक हिम्मत दिखाते हुए घर में आग की लपटों में घिरे सिलेंडर को उठाकर घर के सामने मैदान में फेंक दिया। इस बीच किसी ने नप के दमकल दस्ते को सूचना दी। दमकल दस्ते ने फौरन मौके पर पहुंचकर सिलेंडर में भड़की आग पर काबू पाया, तब कहीं लोगों ने राहत की सांस ली।
घर में खाना पका रहा था युवक : जानकारी के अनुसार कोहले ले-आउट में बुधवार, 19 मई को रात करीब 10.15 बजे घर मालिक किशोर पाटील के घर में दूसरी मंजिल पर किराए से रहने वाले सचिन ज्ञानेश्वर बोरकुटे खाना बना रहा था। इस दौरान सिलेंडर लीक होने से देखते देखते आग ने सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। बावजूद सचिन ने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत आग की लपटों में घिरे सिलेंडर को ऊपर से नीचे मैदान में फेंक दिया।
आग का गोला नीचे गिरते देख मच गई खलबली : जलता हुआ सिलेंडर नीचे गिरने से लोगों में खलबली मच गई। इस दौरान किसी ने 100 नंबर पर सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पश्चात पत्रकार सौरभ पाटील ने नगर परिषद के दमकल के धनजंय गोतमारे को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और जलते हुए सिलेंडर की आग पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को टाल दिया।