घात लगाए बाघ ने किसान पर किया हमला
चंद्रपुर घात लगाए बाघ ने किसान पर किया हमला
डिजिटल डेस्क, मूल(चंद्रपुर)। तहसील में पिछले कुछ माह से बाघ के हमलों की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त हैं। तहसील का ज्यादातर क्षेत्र जंगल से व्याप्त होकर ग्रामीणों की खेती जंगल से सटी है जिससे खेतों में काम करने जानेवाले किसानों तथा मवेशियों पर बाघ के हमलों की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। इसी दौरान मंगलवार को तहसील के चिरोली ग्राम के वृद्ध किसान की बाघ के हमले में मौत हो गई। घटना से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। इस कारण वनविभाग से इस ओर ध्यान देकर बाघों का बंदोबस्त करने की मांग उठ रही है।
जानकारी के अनुसार चिरोली निवासी 75 वर्षीय किसान येवनाथ चुनारकर अपने खेत में किसी काम से गया था। इस दौरान कक्ष क्र. 720 में घात लगाये बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इसमें किसान येवनाथ चुनारकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चिचपल्ली के वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका वेलमे, क्षेत्र सहायक मस्के, घागरगुंडे, खनके, वनरक्षक राकेश गुरनुले, मानकर, मरसकोले, शीतल व्याहाड़कर तथा पुलिस विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल मूल भेज दिया गया। घटना के बाद वन विभाग ने मृतक के परिवार को तत्काल 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।