माता नगर की कार्रवाई रूकी , न्यायालय ने दिए जैसे थे के आदेश
अकोला माता नगर की कार्रवाई रूकी , न्यायालय ने दिए जैसे थे के आदेश
डिजिटल डेस्क, अकोला। तीन दिन पूर्व अकोला मनपा के पूर्व जोन अधिकारी ने 105 झुग्गीधारकों को नोटिस जारी कर झुग्गियां खाली करने को कहा था। शुक्रवार को झुग्गियों पर गजराज चलनेवाला था, लेकिन संबंधित झुग्गीधारकों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और जैसे थे का आदेश प्राप्त किया। आदेश की प्रति मनपा में पहुंची, जिससे अतिक्रमण निष्कासन की कार्रवाई रूक गई है। अब न्यायालय में सुनवाई पश्चात आगे की कार्रवाई हो पाएगी। मनपा क्षेत्र के नजुल शीट क्र. 37 सी भूखंड क्र. 5 के पास की सरकारी जगह व सड़क पर निवास के लिए झुग्गियों का निर्माण किया गया। बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है।
इस अतिक्रमण को हटाने मनपा आयुक्त के आदेश पर पूर्व जोन क्षेत्रीय अधिकारी विजय पारतवार ने 105 झुग्गीधारकों को नाेटिस जारी किए। नोटिस में कहा गया कि नोटिस मिलते ही तीन दिन के भीतर अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले। निर्धारित समय में अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो मनपा निष्कासन की कार्रवाई करेगी। साथ ही पूरा खर्च भी संबंधित से वसूल किया जाएगा। मनपा की इस नोटिस के कारण झुग्गीधारकों ने जिलाधिकारी तथा प्रभारी आयुक्त नीमा अरोरा से मिलने जिलाधिकारी कार्यालय का रूख किया। जिलाधिकारी ने आंदोलनकर्ताओं की बात सुनते हुए शुक्रवार की दोपहर 12 बजे तक दस्तावेज पेश करने को कहा। इस कारण पूरी तैयारी में बैठा मनपा का दल शुक्रवार की सुबह माता नगर नहीं पहुंचा। दोपहर के बाद कार्रवाई संभावित मानी जा रही थी, लेकिन कार्रवाई से पूर्व ही संबंधित अतिक्रमणधारकों ने न्यायालय से जैसे थे के आदेश प्राप्त किए। इस आदेश से मनपा ने अतिक्रमण निष्कासन की कार्रवाई रोक दी है।