पुलिस वैन से जा रहे आरोपी फिल्मी स्टाईल में हमला कर हो गए फरार

रफू चक्कर पुलिस वैन से जा रहे आरोपी फिल्मी स्टाईल में हमला कर हो गए फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-18 14:02 GMT
पुलिस वैन से जा रहे आरोपी फिल्मी स्टाईल में हमला कर हो गए फरार

डिजिटल डेस्क, नाशिक। गुजरात पुलिस के कब्जे से नांदेड़(महाराष्ट्र) ले जा रहे पुलिस वाहन में सवार आरोपी पुलिस उपनिरीक्षक के साथ-साथ एक पुलिस कांस्टेबल और एक चालक कांस्टेबल पर हमला कर फरार हो गए।  वारदात धुलिया जिले के कुसुंबा के समीप 17 दिसंबर को देर रात हुई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार नांदेड़ जिले के तरोडाबुद्रूक स्थित एअरपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज एक अपराध के आरोपी नवप्रीतसिंह तारेशसिंह उर्फ मनजीतसिंह सुरजीतसिंह जाट जस्तरवाल(निवासी तहसील अजनाला, अमृतसर, पंजाब) और मोहित उर्फ मणि विजय शर्मा (निवासी गली नंबर 3, बाटला रोड, प्रीतनगर, अमृतसर, पंजाब) को पुलिस ने गुजरात के व्यारा से  गिरफ्तार किया था।   दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर, तरोडा बुद्रुक एयरपोर्ट थाना, नांदेड पुलिस़ के उपनिरीक्षक एकनाथ गेंडू देवके (57 वर्ष) पुलिस नायक रत्नसागर कदम, पुलिस कांस्टेबल नातराव मुंडे, चालक पुलिस कांस्टेबल साईनाथ सोनसले के साथ गुजरात पहुंचे।

पुलिस वाहन क्रं- एम एच 26 / आर 0667 मे सवार होकर, नांदेड़ के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट द्वारा जारी स्थानांतरण वारंट के साथ 14 दिसंबर को सरकारी पुलिस वाहन में गुजरात के व्यारा पहुंचे। 17 दिसंबर को उक्त दोनों आरोपियों को शुक्रवार के दोपहर चार बजे के लगभग व्यारा न्यायालय से दोनों आरोपियों का ट्रांसफर वारंट लेकर पुलिसवाहन में नांदेड़ के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने बताया कि, दोनों आरोपियों में से प्रत्येक के एक हाथ में हथकड़ी लगाई गई थी। दोनों आरोपियों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी रात्रि में 8.30 से 8.45 बजे के लगभग सूरत-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धुलिया तहसील क्षेत्र के कुसुंबा कस्बे तक पहुंची ही थी कि, अचानक दोनों आरोपियों ने कान्स्टेबल मुंडे के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। कांन्स्टेबल मुंडे के सिर से खून बहने लगा। जिससे वैन में सवार पुलिस बल को यकीन हो गया कि, यह आरोपी भागने की फिराक में है। उन्हें काबू में करने के लिए उपनिरीक्षक देवके पुलिस नाईक कदम ने कोशिश की तो आरोपियों ने वाहन में रखी पुलिस की लाठी से ही उपनिरीक्षक देवके और पुलिस नाइक कदम पर भी हमला कर दिया।  हाथापाई के दौरान दोनों आरोपियों की हथकड़ी टूट गयी।  हाथापाई के बाद भी दोनों आरोपियों ने दरवाजा खोला, पुलिस गाड़ी से कूदकर दोनों सड़क किनारे खेत की ओर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाशी कर रही है।

Tags:    

Similar News