कोविड-19 अंतर्गत ऑक्सीजन रख-रखाव हेतु ऑक्सीजन टेक्निशियन की अस्थायी नियुक्ति!

कोविड-19 अंतर्गत ऑक्सीजन रख-रखाव हेतु ऑक्सीजन टेक्निशियन की अस्थायी नियुक्ति!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-05 09:49 GMT
कोविड-19 अंतर्गत ऑक्सीजन रख-रखाव हेतु ऑक्सीजन टेक्निशियन की अस्थायी नियुक्ति!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति आगर मालवा के अधीन कोविड-19 महामारी नियंत्रण हेतु अस्थायी मानव संसाधन नियोजन के संबंध में कलेक्टर सह. अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति आगर मालवा के द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशानुसार शासकीय जिला चिकित्सालय आगर मालवा में ऑक्सीजन रख-रखाव हेतु ऑक्सीजन टेक्निशियन की अस्थायी अतिरिक्त मानव संसाधन की आगामी 03 माह हेतु आवष्यकता है। इस हेतु कोविड-19 की रोकथाम के लिये ऑक्सीजन सिलेन्डर आदि की सप्लाई चिकित्सालयों में निरन्तर बनी हुई है तथा ऑक्सीजन ऑडिट भी कराया जाना है।

ऑक्सीजन सिलेन्डर एवं ऑक्सीजन सप्लाई के रख-रखाव हेतु प्रत्येक जिलें के लिये 02-02 ऑक्सीजन टेक्निशियन जिसकी शैक्षणिक योग्यता ITi~ Deploma in the field of Bio medical or Mechanical हो, को अस्थायी अतिरिक्त मानव संसाधन की आगामी 03 माह हेतु कुशल श्रमिक की दर पर आउटसोर्स ऐजेन्सी के माध्यम से रखे जाना है।

अतः योग्यताधारी आवेदक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आगर मालवा में तकनिकी योग्यता के साथ नाम/पिताका नाम/ पता/आयु-जन्मदिनांक/मोबाईल नम्बर/ई-मेल पता/षैक्षणिक/तकनीकी योग्यता/बैंक खाते की जानकारी बैंक का नाम/आई.एफ.एस.सी.कोड/बैंक खाता संख्या/ब्रांचका नाम की जानकारी युक्त आवेदन पत्र कार्यालय में समाचार प्रकाशित होने से 03 कार्य दिवस में प्रस्तुत करें। यह सेवा एक निष्चत समयावधि 3 माह के लिये ली जा रही है।

जिसे आवष्यकता होने पर बढ़ाया/घटाया जा सकेगा। निर्धारित अवधि पष्चात् सेवा स्वतः समाप्त मानी जावेगा। सर्वविदित स्पष्ट लेख किया जाता है कि यह सेवा किस भी प्रकार की शासकीय नियुक्ति नहीं है ओर नाही इसके आधार पर कोई सत्व उत्पन्न होंगे एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा स्वीकृत अस्थायी मानव संसाधन द्वारा ली गई कोई भी सेवायें पूर्णतः अस्थायी एवं आकस्मिक सेवाओं के रूप में ली जा रही है।

Tags:    

Similar News