शिक्षकों को छह माह का बकाया वेतन तुरंत दिया जाए

   विधायक  गाणार और अपर आयुक्त ठाकरे ने दिए निर्देश  शिक्षकों को छह माह का बकाया वेतन तुरंत दिया जाए

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-12 09:35 GMT
शिक्षकों को छह माह का बकाया वेतन तुरंत दिया जाए

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली ।  अनुदानित आदिवासी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक आश्रमशाला पावीमुरांडा के दो उच्च माध्यमिक शिक्षक हरीश जट्‌टेवार, सत्यदेव खंडेराव व तीन माध्यमिक शिक्षक नितिन डांगे, राजेश यलके, सूर्यभान लोंढे, सिपाही  अविनाश देशपांडे, लिपिक ठाणेश्वर कोठारे, अधीक्षक अनिल बोरकर काे जुलाई माह से वेतन नहीं किए जाने से कर्मचारियों को भारी वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस शाला में कक्षा 11वीं में कुल 29 व कक्षा 12वीं में 32 आदिवासी विद्यार्थी शिक्षण ले रहे हंै। प्रत्येक शिक्षकों के परिवार में 4 से 5 सदस्य हंै। किंतु शिक्षकों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को भारी वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदर्भ अनुदानित आश्रमशाला शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने विधायक नागो गाणार, अपर आयुक्त रवींद्र ठाकरे ने संज्ञान लेकर शिक्षक-कर्मचारियों के 6 माह की वेतन शीघ्र देने के निर्देश एकात्मिक आदिवासी विकास विभाग गड़चिरोली के प्रकल्प अधिकारी को दिए। 
बता दें कि, संगठन ने 3 अक्टूबर 2022 से निरंतर प्रयास किया था। हाइस्कूल विभाग में कक्षा नहीं। इसके लिए प्रकल्प अधिकारी ने वेतन मंजूर नहीं किया था। शाला मान्यता होने से संगठन ने वेतद अदा करने की आग्रह किया था। वहीं परिवार समेत बेमुद्दत अनशान करने का निर्णय लिया था।   शिक्षकों की मांग का संज्ञान लेकर अपर आयुक्त ने शिक्षकों को शीघ्र वेतन देने के निर्देश दिए। विदर्भ अनुदानित आदिवासी आश्रम शाला शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेजराज राजुरकर, सचिव हेमंत कोचे, हरीश जट्‌टेवार, सत्यदेव खंडेराव, अविनाश देशपांडे, ठाणेश्वर कोठारे, निजी शाला शिक्षक संघ के आरिफ शेख व संजय गोहोकर ने आभार व्यक्त किया। ञ

   


 
 

Tags:    

Similar News