30 नवंबर तक 90 फीसदी योग्य लोगों को पहली खुराक देना का लक्ष्य
ओडिशा 30 नवंबर तक 90 फीसदी योग्य लोगों को पहली खुराक देना का लक्ष्य
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को नवंबर के अंत तक पात्र आबादी के 90 फीसदी लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सभी जिला कलेक्टरों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते हुए ओडिशा के मुख्य सचिव एस.सी. महापात्रा ने दिसंबर अंत तक शत-प्रतिशत टीकाकरण हासिल करने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।
महापात्रा ने कहा, हम अब महामारी के एक ट्रांसिशनल चरण में हैं। मामलों की संख्या में काफी कमी आई है। इस समय, हमें देश में महामारी की संभावित तीसरी लहर से पहले टीकाकरण अभियान को तेज करना होगा। उन्होंने कलेक्टरों को टीकाकरण कार्यक्रम के लिए गांव एवं ग्राम पंचायत स्तरीय सूक्ष्म (माइक्रो) योजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से अभियान मोड पर सूक्ष्म योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को आगे अभियान को तेज करने और गांव और ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए कहा गया है।
ओडिशा में टीकाकरण दर राष्ट्रीय दर से ऊपर चली गई है। साथ ही टीके की खुराक की कम बर्बाद हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आर.के. शर्मा ने कहा कि 13 नवंबर तक ओडिशा में कुल टीकाकरण 4.03 करोड़ को पार कर गया है। राज्य में उपरोक्त 18 वर्ष की आबादी में से लगभग 82.4 प्रतिशत को पहली खुराक मिली है, जबकि राष्ट्रीय औसत 79.8 प्रतिशत है। शर्मा ने कहा, इसी तरह, 41.5 प्रतिशत आबादी को राष्ट्रीय औसत 38.4 प्रतिशत के मुकाबले दूसरी खुराक मिली है। राज्य निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), शालिनी पंडित ने कहा कि ओडिशा में टीके की बर्बादी शून्य से 5.3 प्रतिशत कम हो गई है, जिससे लगभग 20 लाख खुराक की बचत हुई है।उन्होंने कहा कि टीके की पर्याप्त आपूर्ति है और सीरिंज और जिलों को उनकी मांग के अनुसार अधिक आपूर्ति की जाएगी।
(आईएएनएस)