104 ग्राहकों के काटे नल कनेक्शन, जमा हुए 5.27 करोड़

नल कनेक्शन काटने की मुहिम 104 ग्राहकों के काटे नल कनेक्शन, जमा हुए 5.27 करोड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-01 09:18 GMT
104 ग्राहकों के काटे नल कनेक्शन, जमा हुए 5.27 करोड़

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  मनपा ने जलापूर्ति टैक्स वसूली के लिए कड़ा रुख अपना लिया है। समय पर जलापूर्ति टैक्स का भुगतान न करने वाले 104 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटकर मनपा ने जलापूर्ति बंद कर दी। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है। मनपा द्वारा जलापूर्ति टैक्स अदा करने का आह्वान करने के बावजूद अनदेखी करने वाले शहर के नलधारकों के नल कनेक्शन काटने की मुिहम मनपा ने छेड़ दी है। मनपा द्वारा जलापूर्ति टैक्स वसूली के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 12.97 करोड़ बकाया मांग और 5.45 करोड़ रुपए  की मौजूदा मांग है। कुल 18.43 करोड़ का जलापूर्ति टैक्स वसूली बकाया है। इसमें से 5.27 करोड़ की वसूली मनपा की 12 टीमों ने की है। मनपा के 51 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम अवकाश के दिनों में भी काम कर रही है। बकाया का भुगतान न करने पर नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक वसूली टीमों द्वारा 104 उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं और बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मनपा द्वारा नलधारकों को बकाया भुगतान करने सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें मनपा जलापूर्ति कार्यालय प्रियदर्शिनी चौक पानी टंकी, जोन कार्यालय क्रमांक 1 संजय गांधी बाजार सिविल लाइंस, जोन कार्यालय क्रमांक 2 कस्तूरबा भवन सात मंजिला भवन गांधी चौक, जोन कार्यालय क्रमांक 3 देशबंधु चित्तरंजन दास प्राइमरी स्कूल बंगाली कैम्प तथा ऑनलाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। 

Tags:    

Similar News