2.72 लाख बकाया जलकर के लिए अपार्टमेंट का नल कनेक्शन कट
अकोला 2.72 लाख बकाया जलकर के लिए अपार्टमेंट का नल कनेक्शन कट
डिजिटल डेस्क, अकोला । अकोला महानगरपालिका क्षेत्र में संपत्ति कर की तरह जलकर बकाया का आंकड़ा काफी बड़ा है। बकाया का आंकड़ा लाख में पहुंच गया है। फिर भी नल कनेक्शनधारक भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसलिए मनपा ने बड़े बकायाधारकों की सूची तैयार कर कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की है। पहले ही दिन 2 लाख 72 हजार रूपए जलकर के लिए एक अपार्टमेंट का कनेक्शन काटा गया, जिससे 34 फ्लैटधारकों को अब पानी के लिए भटकना पड़ेगा।
मनपा के जलप्रदाय विभाग ने जलकर बकाया वसूलने मुहिम शुरू की है। उसके तहत 10 हजार से अधिक राशि बकाया होनेवाले नल कनेक्शनधारकों को लोक अदालत के जरिए नोटिस भेजी जा रही है। 4 हजार नोटिस का वितरण शुरू हो चुका है। वहीं बकायाधारकों के नल कनेक्शन काटना भी शुरू किया गया। मनपा के दक्षिण जोन अंतर्गत केशव नगर, परिवार कालोनी स्थित लोटस पार्क अपार्टमेंट में 34 फ्लैटधारकों के लिए लिया गया 2 इंच का नल कनेक्शन आज मनपा के दल ने काटा। फ्लैटधारकों पर 2 लाख 72 हजार रूपए जलकर बकाया था। इस कार्रवाई को जलप्रदाय के कार्यकारी अभियंता एच. जी. ताठे के मार्गदर्शन में सुबोध वानखडे, अंकुश राठोड, निखिल नेहरे, मनोज खिल्लारे, मनीष बेलकर, शाम चतरकर, ठेकेदार शेख फिरोज के दल ने अंजाम दिया। वहीं मनपा ने अपील की है कि नागरिक बकाया जलकर का भुगतान करे और नल कनेक्शन कट की कड़ी कार्रवाई से बचे।