तनीषा बोरामणिकर ने औरंगाबाद का नाम किया रोशन
बीमार होने के बावजूद पश्चिमी एशिया युवा चैम्पियनशिप में जीता कांस्य तनीषा बोरामणिकर ने औरंगाबाद का नाम किया रोशन
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। युवा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तनीषा बोरामणिकर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक बार से औरंगाबाद का नाम रोशन किया है। बुखार से पीड़ित होने पर भी तनीषा ने मालदीव के उकुलहास में आयोजित पश्चिमी एशिया युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में तनीषा दूसरे स्थान पर रहीं। अंडर-16 आयु वर्ग में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, नौ दौर के आयोजन में 7.5 अंक हासिल करके पदक जीता। टूर्नामेंट में दुनिया भर से 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
केवल आधे अंक से फिसला स्वर्ण
स्पर्धा में दो राउंड में बराबरी पर रही तनीषा ने सिर्फ आधे अंक से स्वर्ण पदक गंवा दिया। पहले मैच में, उन्होंने श्रीलंका के विक्रमरथ के खिलाफ ड्रा खेला। चौथे दौर में उज्बेकिस्तान की शीर्ष वरीयता प्राप्त ओमानोवा उमिदाशी और पांचवें दौर में कजाकिस्तान की अयूलिम कलदारोवा के साथ मैच भी ड्रा रहा। तीनों पारियों में उसे आधे अंक से संतोष करना पड़ा, इसलिए वह तीसरे स्थान पर रही।
मिलेगी डब्ल्यूसीएम की डिग्री, 10वीं में आए 98% अंक
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तनीषा को फिडे की ओर से वुमन कैंडिडेट मास्टर (डब्ल्यूसीएम) की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। वह भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पांचवीं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता बनीं। स्पोर्ट्स के साथ तनीषा पढ़ाई में भी काफी होशियार हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने 10वीं बोर्ड परीक्षा 98.2 फीसदी अंकों के साथ पास की थी। महाराष्ट्र शतरंज संघ के सचिव निरंजन गोडबोले, औरंगाबाद शतरंज संघ के अध्यक्ष विधायक अतुल सावे, महाराष्ट्र शतरंज संघ के संयुक्त सचिव हेमेंद्र पटेल ने सफलता पर उससे बधाई दी है।