बांध के पास खड़े रहकर सेल्फी लेना महंगा पड़ा, दो की मौत

चंद्रपुर बांध के पास खड़े रहकर सेल्फी लेना महंगा पड़ा, दो की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-26 10:57 GMT
बांध के पास खड़े रहकर सेल्फी लेना महंगा पड़ा, दो की मौत

डिजिटल  डेस्क, वरोरा(चंदपुर)।  तहसील के दो दोस्तों को बांध के पास खड़े होकर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया, पैर फिसलने से एक दोस्त बांध में जा गिरा वहीं दूसरे दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी डूब गया। इस हादसे में उन दोनों दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा शेगांव के पास चारगांव बांध पर गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे हुआ। मृतक दोस्तों में के नाम शेगांव निवासी हार्दिक विनायक गुलघाने (19) व दूसरे का नाम वरोरा निवासी आयुष चिडे (19) है। जानकारी के अनुसार बाहर गांव में पढ़ाई कर रहे 5 दोस्त हार्दिक गुलघाणे, आयुष चिडे, श्वेतम जयस्वाल, मयूर पारखी, आश्रय गोलगोंडे कॉलेज में पोले की छुट्‌टी होने पर गुरुवार की दोपहर घूमने के लिए शेगांव के पास चारगांव बांध पर गए थे।

 बांध का मनमोहक नजारा देखकर उन्हांेने तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। इसी बिच शेगांव बू. निवासी हार्दिक गुलघाणे सेल्फी लेने के लिए जाने पर उनका पैर फिसलकर वह बांध के पानी में गिर गया। तभी उसके दोस्त आयुष चिडे ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी पानी में डूब गया। इस हादसे में दोनों दोस्तों की मौत हो गई। बाकी के 3 दोस्त श्वेतम जयस्वाल, मयूर पारखी, आश्रय गोलगोंडे बांध के बाहर होने से उनकी जान बच गई। घटना की जानकारी शेगांव पुलिस थाने के थानेदार अविनाश मेश्राम को मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया। गांव के श्रीरामकृष्ण भट की मदद व नाव से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वरोरा के उप जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जांच थानेदार अविनाश मेश्राम के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News