कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए विशेष सर्तकता बरतें - श्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य मंत्री ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु किया निर्देशित
रीवा कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए विशेष सर्तकता बरतें - श्री बिसाहूलाल सिंह खाद्य मंत्री ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु किया निर्देशित
डिजिटल डेस्क, रीवा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने रीवा कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश में बढ़ते कारोना के मरीज एवं सीमावर्ती राज्यों में नये वैरिएंट के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये विशेष सर्तकता बरतें। उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना के नए वैरिएंट को नियंत्रित करने हेतु लगातार निर्देशित कर रहे हैं अत: जिले की सभी स्वास्थ्य सेवाएं चाक-चौबंद रखी जाएं।
प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जिले में कोरोना संक्रमण की सैंपलिंग बढ़ाई जाये, दवाओं की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहे। सभी तरह की दवाएं-इंजेक्शन का स्टॉक की उपलब्धता को बनाये रखें। उन्होंने कहा कि गत 10 दिसम्बर को जिले के प्रवास के दौरान निर्देश दिये गए थे कि अस्पतालों में आक्सीजन और बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संक्रमित संदिग्ध लोगों को आइसोलेट करें। कोविड को नियंत्रित करना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए, कोई भी व्यक्ति बिना टीका लगवाए न रहे।
इसका शत-प्रतिशत पालन करें। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सेकण्ड डोज़ का लक्ष्य समय पर पूरा किया जाए। यह भी सुनिश्चित कराएं कि जिला 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन की श्रेणी में आ जाये। शासन स्तर से फिलहाल किसी तरह के कार्यक्रम पर प्रतिबंध अभी नहीं लगाया गया है। लेकिन फिर भी सजग और सतर्क रहकर आम जनता से मास्क लगाने और दो गज की दूरी बनाए रखने का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा कोरोना गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।