कम से कम एक पौधा रोपित कर करें देखभाल विश्व पर्यावरण दिवस पर मंत्री श्री डंग की अपील!

कम से कम एक पौधा रोपित कर करें देखभाल विश्व पर्यावरण दिवस पर मंत्री श्री डंग की अपील!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-05 09:11 GMT
कम से कम एक पौधा रोपित कर करें देखभाल विश्व पर्यावरण दिवस पर मंत्री श्री डंग की अपील!

डिजिटल डेस्क | धार पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज से प्रदेश में शुरू किये जा रहे अंकुर कार्यक्रम के तहत कम से कम एक पौधा रोपित कर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। श्री डंग ने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस का मुख्य विषय "पारिस्थितिकी तंत्र की पुन: स्थापना" है।

दुनियाभर में वनों को हो रही क्षति से जैव-विविधता प्रभावित हो रही है। परिणाम स्वरूप अनेक प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। वर्तमान समय में मानव जाति कोरोना महामारी के कारण एक अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रही है। राज्य शासन लोगों को संक्रमण से बचाने और आजीविका के संसाधन बढ़ाने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहा है। श्री डंग ने कहा कि जैव-विविधता और इससे जुड़ी श्रृंखलाओं में संतुलन की महत्वपूर्ण कड़ी वनस्पति एवं वृक्ष हैं।

इन्हें बनाये रखने के उद्देश्य से आरंभ होने वाले अंकुर कार्यक्रम में सहभागिता के लिये मोबाइल पर वायुदूत एप डाउनलोड कर पंजीयन करायें। पौधा रोपें और उसका फोटो अपलोड करें। नागरिकों द्वारा पर्यावरण में दिये गये इस अमूल्य योगदान के लिये उन्हें सहभागिता प्रमाण-पत्र और चयनित प्रतिभागियों को अवार्ड से सम्मानित भी किया जायेगा।

Tags:    

Similar News