बरम खेड़ी के मूक बधिर छात्रावास का संचालन सोसायटी स्वयं के खर्च पर करने की इजाजत!
छात्रावास का संचालन बरम खेड़ी के मूक बधिर छात्रावास का संचालन सोसायटी स्वयं के खर्च पर करने की इजाजत!
डिजिटल डेस्क | धार कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन के पास विगत दिनो विकास खंड सरदार पुर के ग्राम बरम खेड़ी के मूक बधिर छात्रावास का संचालन इंदौर की आनंद सर्विस सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा स्वयं के खर्चे पर करने की अनुमति चाही गई थी। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा सोसायटी को अनुमति पत्र जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2020 को शासन से अनुदान बंद होने से मूक बधिर छात्रावास ग्राम बरम खेड़ी विकासखंड सरदारपुर छात्रावास शासन के निर्देश के अनुसार बंद हो चुका था आनंद सर्विस सोसायटी इंदौर के द्वारा उक्त छात्रावास का संचालन स्वयं के व्यय से करने के लिए कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया।
उक्त पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए जिला परियोजना समन्वयक दुलीचंद सेहते के द्वारा शासन के निर्देशों के तहत आनंद सर्विस सोसायटी को स्वयं के व्यय से हॉस्टल संचालन की अनुमति प्रदान की गई इससे हॉस्टल के बच्चों को फिर से हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा।