शिवणी वनपरिक्षेत्र में शावक के साथ ट्रैप हुई टी-4 बाघिन
चंद्रपुर शिवणी वनपरिक्षेत्र में शावक के साथ ट्रैप हुई टी-4 बाघिन
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के सिंदेवाही तहसील अंतर्गत शिवणी वनपरिक्षेत्र में सप्ताह भर में 6 बाघों की मौत के बाद टी 4 नामक बाघिन और उसके दो शावक अलग होने की चर्चा हो रही। लेकिन लगाए गए कैमरे में बाघिन को उसके दो शावकों के साथ ट्रैप किया है, जिससे बाघिन और शावक स्वस्थ होने का दावा ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक जीतेंद्र रामगावकर ने किया है। बाघिन अपने दो शावक एक नर और मादा के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है। बाघिन की आयु 14 से 15 वर्ष है 24 नवंबर को बाघिन ने गाय का शिकार किया था। बाघिन अक्सर पांगडी क्षेत्र और कोर में दिखाई देती रही है। शिवनी परिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्र अधिकारी, प्राथमिक बचाव दल (पीआरटी) व अन्य क्षेत्रीय वनकर्मचारियों की सहायता से बाघिन पर नियमित नजर रखी जा ही है। 27 और 29 नवंबर को बाघिन कुकड़हेटी और पांगडी गांव से सटे संरक्षित क्षेत्र में दिखाई दी, 4 दिसंबर को बाघिन ने जंगली सुअर का शिकार किया। इस दिन का वीडियो भी वनकर्मचारियों ने लिया है। बाघिन के पैर में चोट लगी थी इसके बावजूद वह आसानी से शिकार कर रही है। शावक भी स्वस्थ है।