दो वर्ष बाद कोको में हुए टी-16 बाघिन के दीदार
भंडारा दो वर्ष बाद कोको में हुए टी-16 बाघिन के दीदार
डिजिटल डेस्क, भंडारा। लगभग दो वर्षों के पश्चात भंडारा शहर से 18 कि.मी. दूरी पर स्थित कोरोना अभयारण्य में टी 16 बाघिन ने पर्यटकों को दर्शन दिए। दो वर्षों के पहले टी 10 मस्तानी यह बाघिन अपने शावकों के साथ कोका अभयारण्य में पर्यटकों को नियमित दिखती थी। कुछ समय के पश्चात मस्तानी ने नागरिकों को दर्शन देना बंद कर दिया। जिससे कोका अभयाण्य के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। वन्यप्रेमी व वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीपक चड्डा यह एक दिन पहले कोका अभयारण्य में जंगल सफारी के लिए गए थे। इस दौरान टी 16 बाघिन के दीदार हुए। चड्डा ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया। टी 16 बाघिन का दिखना पर्यटकों के लिए आनंद का पल है। वन्यप्रेमियों के अनुसार टी 16 बाघिन के साथ बछड़े होने से कोका अभयारण्य में आने वाले दिनों पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।