मुख्यमंत्री कमलनाथ की उंगली का सफल ऑपरेशन, पूर्व सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री कमलनाथ की उंगली का सफल ऑपरेशन, पूर्व सीएम ने कही ये बात
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के दाहिने हाथ की उंगली का ऑपरेशन शनिवार को सरकारी अस्पताल हमीदिया में हुआ। डॉक्टर संजीव गौर और आदित्य अग्रवाल ने सीएम का ऑपरेशन किया। सीएम कमलनाथ को उंगली में दर्द और जकड़न की समस्या थी। उन्हें सुबह 8.45 बजे भर्ती कराया गया था। सारी जांच के बाद उनका ऑपरेशन 10 बजे शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे चला। ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ। फिलहाल सीएम कमलनाथ को डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। कहा जा रहा है उन्हें शाम तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath at Hamidia Hospital in Bhopal. He underwent an operation for a trigger finger problem and is in a stable condition. pic.twitter.com/hRiK7j2izf
— ANI (@ANI) June 22, 2019
इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को शाम को हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन जरूरी बताया था। रात में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा था कि हाथ में दर्द की वजह से योग दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, हमीदिया अच्छा हॉस्पिटल है, इसलिए मैं यहां इलाज कराने आया हूं। मैं चाहता तो देश के किसी बड़े अस्पताल में इलाज करा सकता हूं। बता दें इससे पहले 2011 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हमीदिया अस्पताल में गले के इंफेक्शन और ब्लड प्रेशर का इलाज कराया था।
कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है। साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। @OfficeOfKNath
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 22, 2019
वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री जी हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागत योग्य है। साथ ही मैं चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वहीं आमजन को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े।