कभी जिंदाबाद ,कभी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे स्टूडेंट, मिल रहे 500 से 700 रुपए

कभी जिंदाबाद ,कभी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे स्टूडेंट, मिल रहे 500 से 700 रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-08 08:05 GMT
कभी जिंदाबाद ,कभी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे स्टूडेंट, मिल रहे 500 से 700 रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  किसी पार्टी से 500 रुपए तो किसी से 700 तक मिल जाते हैं। पढ़ाई के साथ ही हम युवा चुनावी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। हम युवा मतदान के लिए सभी को जागरूक कर रहे हैं, हमारा उद्देश्य जागरूकता फैलाना और पैसा कमाना है। कभी किसी पार्टी का झंडा पकड़ा देते हैं, तो कभी किसी पार्टी का। कभी किसी नेता के जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, तो कभी उसी के विरोध में नारे। दरअसल, विभिन्न पार्टियों में चुनावी कार्यकर्ताओं की कमी के चलते स्टूडेन्ट्स को प्रचार के लिए लगाया जा रहा है। साथ ही पथनाट्य करने वाले कलाकारों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। चुनावी माहौल के असर को देखते हुए चुनावी प्रचार करने वाले स्टूडेन्ट्स से चर्चा की गई। अपने अनुभवों को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि एक दिन का कितना मानधन मिल रहा है।

पॉकेट मनी निकल जाती है
हमारे कॉलेज में एक पार्टी के महाशय आए और बोले कि उन्हें युवाओं की जरूरत है। मैंने हां कर दी तो उन्होंने कहा कि इस समय यहां पर पहुंच जाना और फिर सभी इकट्ठा होकर प्रचार के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुबह का नाश्ता, चाय और शाम का खाना भी दिया जाएगा। साथ ही 500 रुपए एक-एक व्यक्ति को दिए जाएंगे। मैंने तुरंत हां कर दी।  
-शिवांश देव,स्टूडेन्ट

डायरेक्ट लोगों से होते हैं इन्टरेक्ट
पथनाट्य ऐसा माध्यम है, जहां पर कलाकार सीधे जनता से रूबरू होते हैं। चुनाव के लिए बहुत सारी पार्टियों ने पथनाट्य की बात कर रखी है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, डेली के शोज की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रचार के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपए दिए जा रहे हैं। चाय, नाश्ता अलग से होता है और अगर देर रात तक पथनाट्य चला तो रात का खाना भी पार्टी देती है।
-रोहित कटरे, कलाकार

700 रुपए एक शो का मिलता है
पार्टियां चुनावी प्रचार के लिए कलाकारों को 700 रुपए तक देती हैं। इसके लिए हमें बड़े नेता के पहले जनता को एकत्रित करके संबंधित पार्टी का प्रचार करना होता है। मैं ग्यारहवीं कक्षा का छात्र हूं। मैं बहुत समय पहले से पथनाट्य कर रहा हूं। यंगस्टर्स को वैसे भी मतदान के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए साथ ही खुद भी मतदान करना चाहिए।
दुर्गेश टिचकुले, स्टूडेन्ट

Tags:    

Similar News