खेत में करंट बिछानेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रशासन सख्त खेत में करंट बिछानेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-24 10:42 GMT
खेत में करंट बिछानेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जंगली पशुओं से खेती की सुरक्षा करने के लिए खेतों के संरक्षण दीवारों पर बिजली का करंट लगाया जाता है। जिससे जंगली सुअर, हिरण, नीलगाय, भालू, बाघ आदि पशुओं को करंट लगने से उनकी मृत्यु होने का मामला सामने आया है। जिससे अब खेतों के संरक्षण दीवारों पर बिजली का करंट लगाने और शिकार के लिए 11 केवी बिजली लाइन का उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसी चेतावनी बिजली विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, वर्तमान स्थिति में खेती, उद्योग, छोटे-मोटे कारखाने, अस्पताल, सरकारी व गैरसरकारी दफ्तर समेत लगभग सभी क्षेत्रों में बिजली का नियमित रूप से उपयोग किया जा रहा है।

बड़े-बड़े अस्पतालों में बिजली के चलते जीवनदान देने का कार्य भी किया जा रहा है। लेकिन बिजली उपयोग संबंधि लापरवाही बरतने के मामले भी बड़ी तेजी से सामने आ रहे है। जिससे बिजली का उपयोग करते समय सतर्कता बरतने का आहवान बिजली विभाग ने किया है। अप्रैल 2021 से दिसंबर 2021 की कालावधि में बिजली का लापरवाही से उपयोग और गलत उपयोग करने के लिएए गड़चिरोली और चंद्रपुर जिले में करीब 18 दुर्घटनाएं घटी है। जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। वहीं 6 लोग और 2 पशुओं का करंट लगने से मृत्यु हुई है। जिसके कारण बिजली का शिकार के लिये उपयोग करने पर कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। 
ऐसी बात बिजली विभाग ने कही है। 

Tags:    

Similar News