संभाग की 39 महिलाओंं के हाथों में जल्द ही होगी स्टेयरिंग

अमरावती संभाग की 39 महिलाओंं के हाथों में जल्द ही होगी स्टेयरिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-01 10:13 GMT
संभाग की 39 महिलाओंं के हाथों में जल्द ही होगी स्टेयरिंग

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल ने 2019 में चालक के लिए भर्ती परीक्षा ली थी। उस समय पहली बार एसटी महामंडल में चालक के रूप में महिलाओं को समाविष्ट करने के लिए महिलाओं से भी आवेदन मांगवाए थे। इसमें अमरावती जिले समेत संभाग के अकोला, यवतमाल, बुलढाणा व वाशिम से प्राप्त महिलाओं के आवेदन में से 39 ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अब इनका प्रशिक्षण पूरा हो गया है। सभी ने पहले चरण के 3 हजार किलोमीटर का प्रशिक्षण पूर्ण किया है और 6 व 7 फरवरी से उनके दूसरे चरण का प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में इन सभी 39 महिला चालकों के हाथों में लालपरी की स्टेयरिंग सौंपी जाएगी। 
एसटी बस चलाने के लिए दोपहिया व चारपहिया वाहनों का लाइसेंस जरूरी है। इन सभी 39 महिला चालकों के लाइसेंस की प्रक्रिया एसटी महामंडल की ओर से पूर्ण की गई है। अब इन 39 महिला चालकों ने आवश्यक प्रशिक्षण पूर्ण किया है। इन महिला एसटी चालकों की 6 व 7 फरवरी को टेस्ट लिया जाएगा। उसके बाद उन्हें 80 दिन का फिर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके इस प्रशिक्षण का समयावधि मार्च के अंत तक पूर्ण हो जाएगा और अप्रैल महीने में उनके हाथों में एसटी बस की स्टेयरिंग सौंपी जाएगी। अमरावती प्रादेशिक परिवहन विभाग में अप्रैल माह के अंत में पहली बार महिलाएं एसटी बस चलाते दिखाई देंगी।
 

Tags:    

Similar News