31 मार्च से बंद हो जाएगी राज्य बीमारी सहायता योजना
31 मार्च से बंद हो जाएगी राज्य बीमारी सहायता योजना
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राज्य बीमारी सहायता योजना आगामी 31 मार्च से बंद करने संचालनालय से आदेश आ चुके है। अभी तक इस योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रदेश के चिन्हित अस्पतालों में इलाज दिया जाता था, यह सुविधा आगामी दो दिनों में बंद हो जाएगी। यह योजना शासन की अन्य योजना के तरह आयुष्मान भारत योजना में मर्ज की जा रही है। आयुष्मान भारत में पंजीयन कराने पर हितग्राही को पांच लाख रुपए तक का इलाज दिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ जेएस गोगिया ने बताया कि स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आदेश मिले है कि आगामी 31 मार्च को राज्य बीमारी सहायता योजना बंद की जा रही है। इस योजना को आयुष्मान भारत योजना में मर्ज कर दिया गया है। जिसके माध्यम से हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। अभी तक जिले के ढाई लाख से अधिक परिवारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जा चुका है। हितग्राही को इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा।
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का बजट खत्म-
स्वास्थ्य संचालनालय के आयुक्त नीतेश व्यास ने 14 मार्च को आदेश जारी कर बताया कि बजट न होने की वजह से दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के नवीन पंजीयन कार्ड बनाना बंद कर दिया जाए। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.जेएस गोगिया ने बताया कि राज्य बीमारी सहायता योजना की तरह दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना बंद कर इन योजनाओं को आयुष्मान भारत योजना में मर्ज किया जा रहा है। आयुष्मान भारत में इन स्वास्थ्य योजनाएं को मर्ज कर दिया गया है । गौरतलब है कि केन्द्र एवं राज्य शासन की और भी कई योजनाएं हैं जिनसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग लाभ उठा सकते हैं ।यह योजना शासन की अन्य योजना के तरह आयुष्मान भारत योजना में मर्ज की जा रही है। आयुष्मान भारत में पंजीयन कराने पर हितग्राही को पांच लाख रुपए तक का इलाज दिया जा रहा है।